-
गिनती 15:38, 39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 “इसराएलियों से कहना कि वे अपनी पोशाक के नीचे के घेरे में झालर लगाएँ और उस झालर के ऊपर एक नीला फीता लगाएँ।+ सभी इसराएलियों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस नियम का पालन करना है। 39 ‘तुम्हें यह झालर और फीता इसलिए लगाना चाहिए ताकि उन्हें देखने से तुम्हें यहोवा की सभी आज्ञाएँ याद रहें और तुम उनका पालन कर सको।+ तुम अपने दिल या अपनी आँखों के बहकावे में आकर कोई काम न करना, क्योंकि यह तुम्हें मेरे साथ विश्वासघात करने* के लिए बहका सकती हैं।+
-