-
लूका 11:49-51पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
49 इसलिए परमेश्वर ने अपनी बुद्धि की बदौलत* कहा, ‘मैं उनके पास भविष्यवक्ताओं और प्रेषितों को भेजूँगा और वे उनमें से कुछ पर ज़ुल्म करेंगे और कुछ को मार डालेंगे 50 ताकि दुनिया की शुरूआत से जितने भविष्यवक्ताओं का खून बहाया गया है उनके खून का दोष इस पीढ़ी पर आए,*+ 51 यानी हाबिल के खून+ से लेकर जकरयाह के खून तक, जिसे वेदी और मंदिर के बीच मार डाला गया था।’+ हाँ, मैं तुमसे कहता हूँ कि उन सबके खून का दोष इस पीढ़ी पर आएगा।*
-