-
लूका 12:45, 46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
45 लेकिन अगर कभी वह दास अपने दिल में यह सोचे, ‘मेरा मालिक आने में देर कर रहा है’ और दास-दासियों को पीटने लगे और खा-पीकर, नशे में चूर रहे,+ 46 तो उस दास का मालिक ऐसे दिन आएगा जिस दिन की वह उम्मीद भी नहीं कर रहा होगा और उस घड़ी आएगा जिसकी उसे खबर भी न होगी। और वह उसे कड़ी-से-कड़ी सज़ा देगा और उस जगह फेंक देगा जहाँ विश्वासघातियों को फेंका जाता है।
-