-
लूका 19:20-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 मगर एक और आया और कहने लगा, ‘मालिक, यह रही तेरी चाँदी। मैंने इसे कपड़े में बाँधकर छिपा दिया था। 21 मैं तुझसे डरता था क्योंकि तू एक कठोर आदमी है। तू वे पैसे निकालता है जो तूने जमा नहीं किए और वह फसल काटता है जो तूने नहीं बोयी।’+ 22 मालिक ने उससे कहा, ‘अरे दुष्ट दास, तूने जो कहा है उसी से मैं तुझे फैसला सुनाता हूँ। तू जानता था न कि मैं एक कठोर आदमी हूँ? मैं वे पैसे निकालता हूँ जो मैंने जमा नहीं किए और वह फसल काटता हूँ, जो मैंने नहीं बोयी।+ 23 तो फिर, तूने मेरे पैसे* साहूकारों के पास जमा क्यों नहीं कर दिए? तब लौटने पर मुझे अपने पैसों के साथ-साथ ब्याज भी मिलता।’
-