भजन 41:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मेरा जिगरी दोस्त भी, जिस पर मैं भरोसा करता था,+जो मेरी रोटी खाया करता था, मेरे खिलाफ हो गया है।*+ मरकुस 14:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 उसने कहा, “वह तुम बारहों में से एक है जो मेरे साथ कटोरे में निवाला डुबोकर खा रहा है।+ लूका 22:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मगर देखो! मुझसे गद्दारी करनेवाले का हाथ मेरे साथ मेज़ पर है।+ यूहन्ना 13:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 यीशु ने जवाब दिया, “जिसे मैं रोटी का टुकड़ा डुबोकर दूँगा, वही है।”+ फिर उसने रोटी का टुकड़ा डुबोया और शमौन इस्करियोती के बेटे यहूदा को दिया।
26 यीशु ने जवाब दिया, “जिसे मैं रोटी का टुकड़ा डुबोकर दूँगा, वही है।”+ फिर उसने रोटी का टुकड़ा डुबोया और शमौन इस्करियोती के बेटे यहूदा को दिया।