-
मरकुस 14:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 मगर पतरस ने उससे कहा, “चाहे इन सबका विश्वास क्यों न डगमगा जाए, मगर मेरा विश्वास नहीं डगमगाएगा।”+ 30 तब यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझसे सच कहता हूँ, आज ही, हाँ, इसी रात मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले तू तीन बार मुझे जानने से इनकार कर देगा।”+ 31 मगर पतरस बार-बार कहने लगा, “अगर मुझे तेरे साथ मरना पड़े, तब भी मैं तुझे जानने से हरगिज़ इनकार नहीं करूँगा।” बाकी चेले भी यही कहने लगे।+
-