लूका 18:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 फिर यीशु ने उन्हें यह समझाने के लिए एक मिसाल दी कि उन्हें क्यों हमेशा प्रार्थना करते रहना चाहिए और कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।+ रोमियों 12:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अपनी आशा की वजह से खुशी मनाओ। मुसीबतों के वक्त में धीरज धरो।+ प्रार्थना में लगे रहो।+ इफिसियों 6:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 हर मौके पर पवित्र शक्ति के मुताबिक+ हर तरह की प्रार्थना+ और मिन्नतें करते रहो। और ऐसा करने के लिए जागते रहो और सभी पवित्र जनों की खातिर मिन्नतें करते रहो। 1 पतरस 4:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मगर सब बातों का अंत पास आ गया है। इसलिए सही सोच बनाए रखो+ और प्रार्थना के मामले में चौकन्ने रहो।*+
18 फिर यीशु ने उन्हें यह समझाने के लिए एक मिसाल दी कि उन्हें क्यों हमेशा प्रार्थना करते रहना चाहिए और कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।+
18 हर मौके पर पवित्र शक्ति के मुताबिक+ हर तरह की प्रार्थना+ और मिन्नतें करते रहो। और ऐसा करने के लिए जागते रहो और सभी पवित्र जनों की खातिर मिन्नतें करते रहो।
7 मगर सब बातों का अंत पास आ गया है। इसलिए सही सोच बनाए रखो+ और प्रार्थना के मामले में चौकन्ने रहो।*+