-
मरकुस 14:43-47पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
43 वह बोल ही रहा था कि तभी यहूदा आ गया, जो उन बारहों में से एक था। उसके साथ तलवारें और लाठियाँ लिए हुए लोगों की भीड़ थी जिसे प्रधान याजकों, शास्त्रियों और मुखियाओं ने भेजा था।+ 44 उसके साथ विश्वासघात करनेवाले ने यह कहकर उन्हें पहले से एक निशानी दी थी, “जिसे मैं चूमूँगा, वही है। उसे गिरफ्तार कर लेना और सावधानी से ले जाना।” 45 वह सीधे यीशु की तरफ आया और पास आकर उसने कहा, “रब्बी!” और उसे प्यार से चूमा। 46 तब उन्होंने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। 47 मगर वहाँ जो खड़े थे उनमें से एक ने अपनी तलवार खींचकर महायाजक के दास पर वार किया और उसका कान उड़ा दिया।+
-
-
लूका 22:47-51पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
47 जब वह बोल ही रहा था, तो देखो! एक भीड़ वहाँ आयी जिसे यहूदा नाम का वह आदमी ला रहा था, जो उन बारहों में से एक था। वह यीशु को चूमने के लिए उसके पास आया।+ 48 मगर यीशु ने उससे कहा, “यहूदा, क्या तू इंसान के बेटे को चूमकर उसे पकड़वा रहा है?” 49 जो उसके साथ थे जब उन्होंने देखा कि क्या होनेवाला है, तो उन्होंने कहा, “प्रभु, क्या हम उन पर तलवार चलाएँ?” 50 यहाँ तक कि उनमें से एक ने महायाजक के दास पर तलवार चलाकर उसका दायाँ कान उड़ा दिया।+ 51 मगर यीशु ने कहा, “बहुत हो चुका।” और यीशु ने उस दास का कान छूकर उसे ठीक किया।
-