मरकुस 14:62 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 62 यीशु ने कहा, “हाँ मैं हूँ। और तुम लोग इंसान के बेटे+ को शक्तिशाली परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा+ और आकाश के बादलों के साथ आता देखोगे।”+ प्रकाशितवाक्य 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 देखो! वह बादलों के साथ आ रहा है+ और हर आँख उसे देखेगी और वे भी देखेंगे जिन्होंने उसे भेदा था। और पृथ्वी के सारे गोत्र उसकी वजह से दुख के मारे छाती पीटेंगे।+ हाँ, आमीन।
62 यीशु ने कहा, “हाँ मैं हूँ। और तुम लोग इंसान के बेटे+ को शक्तिशाली परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा+ और आकाश के बादलों के साथ आता देखोगे।”+
7 देखो! वह बादलों के साथ आ रहा है+ और हर आँख उसे देखेगी और वे भी देखेंगे जिन्होंने उसे भेदा था। और पृथ्वी के सारे गोत्र उसकी वजह से दुख के मारे छाती पीटेंगे।+ हाँ, आमीन।