-
मरकुस 15:11-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर प्रधान याजकों ने भीड़ को यह कहने के लिए भड़काया कि वह यीशु के बजाय बरअब्बा को रिहा करे।+ 12 एक बार फिर पीलातुस ने उनसे कहा, “तो मैं इस आदमी का क्या करूँ जिसे तुम यहूदियों का राजा कहते हो?”+ 13 वे फिर चिल्ला उठे, “इसे काठ पर लटका दे!”*+ 14 मगर उसने कहा, “क्यों, इसने क्या बुरा किया है?” मगर वे और भी ज़ोर से चिल्लाने लगे, “इसे काठ पर लटका दे!”*+
-