-
1 थिस्सलुनीकियों 2:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 भाइयो, तुम परमेश्वर की उन मंडलियों की मिसाल पर चले जो यहूदिया में मसीह यीशु के साथ एकता में हैं। क्योंकि तुमने अपने देश के लोगों के हाथों+ वैसा ही दुख झेला जैसा वे यहूदी लोगों के हाथों झेल रहे हैं। 15 उन यहूदियों ने प्रभु यीशु को और भविष्यवक्ताओं को भी मार डाला+ और हम पर भी ज़ुल्म किए।+ और वे परमेश्वर को खुश नहीं करते बल्कि सब इंसानों के खिलाफ काम करते हैं।
-