-
मरकुस 1:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 फिर यीशु ने गलील झील के किनारे चलते-चलते शमौन और उसके भाई अन्द्रियास को देखा।+ वे दोनों मछुवारे थे और झील में अपने जाल डाल रहे थे।+ 17 यीशु ने उनसे कहा, “मेरे पीछे हो लो और जिस तरह तुम मछलियाँ पकड़ते हो, मैं तुम्हें इंसानों को पकड़नेवाले बनाऊँगा।”+ 18 तब वे फौरन अपने जाल छोड़कर उसके पीछे चल दिए।+
-