-
2 पतरस 3:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 प्यारे भाइयो, मैं तुम्हें यह दूसरी चिट्ठी लिख रहा हूँ। पिछली चिट्ठी की तरह मैं इस चिट्ठी में भी कुछ बातें याद दिला रहा हूँ ताकि तुम्हें साफ-साफ सोचने की काबिलीयत का इस्तेमाल करने के लिए उभारूँ+ 2 और तुम उन बातों को याद रखो जो पवित्र भविष्यवक्ताओं ने बहुत पहले बतायी थीं और हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता की आज्ञा याद रखो जो उसने तुम्हारे प्रेषितों के ज़रिए दी थी।
-