मत्ती 13:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तब उसने यह जवाब दिया, “स्वर्ग के राज के पवित्र रहस्यों की समझ+ तुम्हें दी गयी है, मगर उन लोगों को नहीं दी गयी। मत्ती 13:34, 35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यीशु ने भीड़ को ये सारी बातें मिसालें देकर बतायीं। वाकई, वह बगैर मिसाल के उनसे बात नहीं करता था+ 35 ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी, “मैं मिसालें देकर सिखाऊँगा और वे बातें बताऊँगा जो शुरूआत* से छिपी हुई हैं।”+ मरकुस 4:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यीशु ने उनसे कहा, “परमेश्वर के राज के पवित्र रहस्य+ की समझ तुम्हें दी गयी है, मगर बाहरवालों के लिए ये सिर्फ मिसालें हैं+
11 तब उसने यह जवाब दिया, “स्वर्ग के राज के पवित्र रहस्यों की समझ+ तुम्हें दी गयी है, मगर उन लोगों को नहीं दी गयी।
34 यीशु ने भीड़ को ये सारी बातें मिसालें देकर बतायीं। वाकई, वह बगैर मिसाल के उनसे बात नहीं करता था+ 35 ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी, “मैं मिसालें देकर सिखाऊँगा और वे बातें बताऊँगा जो शुरूआत* से छिपी हुई हैं।”+
11 यीशु ने उनसे कहा, “परमेश्वर के राज के पवित्र रहस्य+ की समझ तुम्हें दी गयी है, मगर बाहरवालों के लिए ये सिर्फ मिसालें हैं+