42 उसी पल उसका कोढ़ गायब हो गया और वह शुद्ध हो गया। 43 फिर यीशु ने उसे फौरन विदा कर दिया और उसे सख्ती से कहा, 44 “देख, किसी से कुछ न कहना। मगर जाकर खुद को याजक को दिखा और मूसा ने शुद्ध होने के लिए भेंट में जो-जो चीज़ें चढ़ाने के लिए कहा था उन्हें चढ़ा+ ताकि उन्हें गवाही मिले।”+