-
मत्ती 14:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 उस वक्त ज़िला-शासक हेरोदेस* ने यीशु के बारे में खबर सुनी।+ 2 उसने अपने सेवकों से कहा, “यह बपतिस्मा देनेवाला यूहन्ना ही है, जो मर गया था पर अब उसे ज़िंदा कर दिया गया है। इसी वजह से वह शक्तिशाली काम कर रहा है।”+ 3 हेरोदेस ने अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास की वजह से यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया था और ज़ंजीरों में बाँधकर जेल में डलवा दिया था।+ 4 क्योंकि यूहन्ना हेरोदेस से कहा करता था, “तूने हेरोदियास को अपनी पत्नी बनाकर कानून तोड़ा है।”+ 5 हेरोदेस यूहन्ना को मार डालना चाहता था, मगर लोगों से डरता था क्योंकि वे यूहन्ना को एक भविष्यवक्ता मानते थे।+
-
-
लूका 9:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब ज़िला-शासक हेरोदेस* ने सुना कि क्या-क्या हो रहा है, तो वह बड़ी उलझन में पड़ गया। इसलिए कि यीशु के बारे में कुछ लोग कहते थे कि वह यूहन्ना है जो मर गया था और जिसे अब ज़िंदा कर दिया गया है।+ 8 जबकि दूसरे उसके बारे में कहते थे कि एलियाह प्रकट हुआ है, मगर कुछ और कहते थे कि पुराने भविष्यवक्ताओं में से कोई ज़िंदा हो गया है।+ 9 हेरोदेस ने कहा, “यूहन्ना का तो मैंने सिर कटवा दिया था।+ तो फिर, यह कौन है जिसके बारे में मैं ऐसी बातें सुन रहा हूँ?” इसलिए वह यीशु को देखना चाहता था।+
-