यशायाह 35:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उस वक्त अंधों की आँखें खोली जाएँगी+और बहरों के कान खोले जाएँगे,+ 6 लँगड़े, हिरन की तरह छलाँग भरेंगे+और गूँगों की ज़बान खुशी के मारे जयजयकार करेगी।+ वीराने में पानी की धाराएँ फूट निकलेंगीऔर बंजर ज़मीन में नदियाँ उमड़ पड़ेंगी। मत्ती 15:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 जब भीड़ के लोगों ने देखा कि गूँगे बोल रहे हैं, लूले-लँगड़े ठीक हो रहे हैं और अंधे देख रहे हैं, तो वे दंग रह गए और उन्होंने इसराएल के परमेश्वर की महिमा की।+
5 उस वक्त अंधों की आँखें खोली जाएँगी+और बहरों के कान खोले जाएँगे,+ 6 लँगड़े, हिरन की तरह छलाँग भरेंगे+और गूँगों की ज़बान खुशी के मारे जयजयकार करेगी।+ वीराने में पानी की धाराएँ फूट निकलेंगीऔर बंजर ज़मीन में नदियाँ उमड़ पड़ेंगी।
31 जब भीड़ के लोगों ने देखा कि गूँगे बोल रहे हैं, लूले-लँगड़े ठीक हो रहे हैं और अंधे देख रहे हैं, तो वे दंग रह गए और उन्होंने इसराएल के परमेश्वर की महिमा की।+