-
मत्ती 16:5-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 चेले उस पार जाते समय अपने साथ रोटियाँ लेना भूल गए थे।+ 6 यीशु ने उनसे कहा, “अपनी आँखें खुली रखो और फरीसियों और सदूकियों के खमीर से चौकन्ने रहो।”+ 7 तब वे एक-दूसरे से कहने लगे, “हम अपने साथ रोटियाँ नहीं लाए।” 8 यह जानकर यीशु ने कहा, “अरे कम विश्वास रखनेवालो, तुम क्यों आपस में चर्चा कर रहे हो कि तुम्हारे पास रोटियाँ नहीं हैं? 9 क्या तुम अब तक नहीं समझे? क्या तुम्हें याद नहीं कि कैसे पाँच रोटियों से 5,000 लोगों ने खाया था और तुमने भरी हुई कितनी टोकरियाँ उठायी थीं?+ 10 क्या तुम्हें याद नहीं कि कैसे सात रोटियों से 4,000 लोगों ने खाया था और तुमने भरे हुए कितने टोकरे* उठाए थे?+ 11 तो फिर, तुम यह क्यों नहीं समझ पाए कि मैंने तुमसे रोटियों के बारे में नहीं कहा बल्कि यह कहा कि तुम फरीसियों और सदूकियों के खमीर से चौकन्ने रहो?”+ 12 तब उन्हें समझ आया कि वह फरीसियों और सदूकियों की शिक्षाओं से चौकन्ने रहने के लिए कह रहा है, न कि रोटियों के खमीर की बात कर रहा है।
-