व्यवस्थाविवरण 24:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 अगर एक आदमी किसी औरत से शादी करता है, मगर बाद में वह उससे खुश नहीं है क्योंकि वह उसमें कुछ बुराई पाता है, तो उसे तलाकनामा लिखकर+ उस औरत के हाथ में देना चाहिए और उसे अपने घर से निकाल देना चाहिए।+ मत्ती 5:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 यह भी कहा गया था, ‘जो कोई अपनी पत्नी को तलाक देता है, वह उसे एक तलाकनामा दे।’+ मत्ती 19:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तब फरीसियों ने उससे कहा, “तो फिर मूसा ने यह क्यों कहा कि एक आदमी तलाकनामा लिखकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है?”+
24 अगर एक आदमी किसी औरत से शादी करता है, मगर बाद में वह उससे खुश नहीं है क्योंकि वह उसमें कुछ बुराई पाता है, तो उसे तलाकनामा लिखकर+ उस औरत के हाथ में देना चाहिए और उसे अपने घर से निकाल देना चाहिए।+
7 तब फरीसियों ने उससे कहा, “तो फिर मूसा ने यह क्यों कहा कि एक आदमी तलाकनामा लिखकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है?”+