20 इसके बाद, जब्दी की पत्नी अपने दो बेटों+ के साथ यीशु के पास आयी और उसे झुककर प्रणाम किया। वह उससे कुछ माँगना चाहती थी।+ 21 यीशु ने उससे कहा, “तू क्या चाहती है?” वह बोली, “मुझसे वादा कर कि तेरे राज में, मेरे ये दोनों बेटे, एक तेरे दाएँ और दूसरा तेरे बाएँ बैठे।”+