-
भजन 118:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 हे यहोवा, हमें बचा ले, हमारा गिड़गिड़ाना सुन ले!
हे यहोवा, हमें जीत दिला, हमारी बिनती सुन ले!
-
-
लूका 19:37, 38पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
37 जैसे ही वह उस सड़क के पास पहुँचा जो जैतून पहाड़ से नीचे जाती है, उसके चेलों की सारी भीड़ खुशियाँ मनाने लगी और ऊँची आवाज़ में परमेश्वर की बड़ाई करने लगी क्योंकि उन्होंने बहुत-से शक्तिशाली काम देखे थे। 38 वे कहने लगे, “धन्य है वह जो राजा बनकर यहोवा* के नाम से आ रहा है! स्वर्ग में शांति हो और ऊँचे आसमानों में परमेश्वर की महिमा हो!”+
-