मत्ती 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 उन दिनों यूहन्ना+ बपतिस्मा देनेवाला यहूदिया के वीरान इलाकों में आया और यह प्रचार करने लगा,+ मत्ती 3:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तब यरूशलेम, पूरे यहूदिया और यरदन नदी के आस-पास के सारे इलाके से लोग उसके पास जाने लगे।+ मत्ती 14:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हेरोदेस ने अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास की वजह से यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया था और ज़ंजीरों में बाँधकर जेल में डलवा दिया था।+ मत्ती 14:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हेरोदेस यूहन्ना को मार डालना चाहता था, मगर लोगों से डरता था क्योंकि वे यूहन्ना को एक भविष्यवक्ता मानते थे।+ मरकुस 6:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 क्योंकि हेरोदेस जानता था कि यूहन्ना नेक और पवित्र इंसान है।+ इसलिए वह उससे डरता था और उसे बचाने की कोशिश करता था। वह यूहन्ना की बातें सुनने के बाद बड़ी उलझन में पड़ जाता था कि क्या करे। फिर भी वह खुशी से उसकी सुनता था।
3 हेरोदेस ने अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास की वजह से यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया था और ज़ंजीरों में बाँधकर जेल में डलवा दिया था।+
5 हेरोदेस यूहन्ना को मार डालना चाहता था, मगर लोगों से डरता था क्योंकि वे यूहन्ना को एक भविष्यवक्ता मानते थे।+
20 क्योंकि हेरोदेस जानता था कि यूहन्ना नेक और पवित्र इंसान है।+ इसलिए वह उससे डरता था और उसे बचाने की कोशिश करता था। वह यूहन्ना की बातें सुनने के बाद बड़ी उलझन में पड़ जाता था कि क्या करे। फिर भी वह खुशी से उसकी सुनता था।