2 तब यीशु ने उनसे कहा, “तुम ये सब देखकर ताज्जुब कर रहे हो? मैं तुमसे सच कहता हूँ कि इनका एक भी पत्थर दूसरे पत्थर के ऊपर हरगिज़ न बचेगा जो ढाया न जाए।”+
44 वे तुझे और तेरे बच्चों को ज़मीन पर पटक-पटककर मार डालेंगे।+ वे तेरे यहाँ एक पत्थर पर दूसरा पत्थर भी नहीं छोड़ेंगे+ क्योंकि तूने उस वक्त को नहीं पहचाना जब तुझे जाँचा जा रहा था।”