-
मत्ती 24:15-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इसलिए जब तुम्हें वह उजाड़नेवाली घिनौनी चीज़, जिसके बारे में भविष्यवक्ता दानियेल ने बताया था, पवित्र जगह में खड़ी नज़र आए+ (पढ़नेवाला समझ इस्तेमाल करे), 16 तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों की तरफ भागना शुरू कर दें।+ 17 जो आदमी घर की छत पर हो वह अपने घर से सामान लेने के लिए नीचे न उतरे। 18 और जो आदमी खेत में हो वह अपना चोगा लेने न लौटे। 19 जो गर्भवती होंगी और जो बच्चे को दूध पिलाती होंगी, उनके लिए वे दिन क्या ही भयानक होंगे! 20 प्रार्थना करते रहो कि तुम्हें न तो सर्दियों के मौसम में भागना पड़े, न ही सब्त के दिन।
-
-
लूका 21:20-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 जब तुम यरूशलेम को फौजों से घिरा हुआ देखो,+ तो जान लेना कि उसके उजड़ने का समय पास आ गया है।+ 21 तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों की तरफ भागना शुरू कर दें+ और जो यरूशलेम के अंदर हों, वे बाहर निकल जाएँ और जो देहातों में हों वे यरूशलेम में न जाएँ। 22 क्योंकि वे दिन, बदला चुकाने* के दिन होंगे ताकि जितनी बातें लिखी हैं वे सब पूरी हों। 23 जो गर्भवती होंगी और जो बच्चे को दूध पिलाती होंगी, उनके लिए वे दिन क्या ही भयानक होंगे!+ इसलिए कि देश पर बड़ी मुसीबत आ पड़ेगी और इन लोगों पर क्रोध भड़क उठेगा।
-