23 उन दिनों अगर कोई तुमसे कहे, ‘देखो! मसीह यहाँ है,’+ या ‘वहाँ है!’ तो यकीन न करना।+24 क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यवक्ता+ उठ खड़े होंगे और बड़े-बड़े चमत्कार और अजूबे दिखाएँगे ताकि हो सके तो चुने हुओं को भी गुमराह कर दें।+
8 उसने कहा, “खबरदार रहो कि तुम गुमराह न हो जाओ।+ इसलिए कि बहुत-से लोग आएँगे और मेरा नाम लेकर दावा करेंगे, ‘मैं वही हूँ’ और ‘तय किया हुआ वक्त पास आ गया है।’ तुम उनके पीछे मत जाना।+
4प्यारे भाइयो, ऐसे हर संदेश को सच मत मान लेना जो लगता है कि ईश्वर-प्रेरणा से मिला है।+ मगर उसे परखना कि वह सचमुच परमेश्वर की तरफ से है या नहीं,+ क्योंकि दुनिया में बहुत-से झूठे भविष्यवक्ता निकल पड़े हैं।+