-
लूका 21:29-33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 यीशु ने उन्हें एक मिसाल दी: “अंजीर के पेड़ और दूसरे सभी पेड़ों पर गौर करो।+ 30 जब उनमें नयी पत्तियाँ निकल आती हैं, तो यह देखकर तुम जान लेते हो कि गरमियों का मौसम पास है। 31 उसी तरह, जब तुम ये बातें होती देखो, तो जान लेना कि परमेश्वर का राज पास है। 32 मैं तुमसे सच कहता हूँ, जब तक सारी बातें पूरी न हो जाएँ, तब तक यह पीढ़ी हरगिज़ नहीं मिटेगी।+ 33 आकाश और पृथ्वी मिट जाएँगे, मगर मेरे शब्द कभी नहीं मिटेंगे।+
-