यहोशू 23:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 देखो, अब मैं ज़्यादा दिन नहीं जीऊँगा।* तुम अच्छी तरह जानते हो कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुमसे जितने भी बेहतरीन वादे किए थे वे सब-के-सब पूरे हुए, एक भी वादा बिना पूरा हुए नहीं रहा।+ यशायाह 40:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हरी घास तो सूख जाती हैऔर फूल मुरझा जाते हैं,लेकिन हमारे परमेश्वर का वचन हमेशा तक कायम रहता है।”+ मत्ती 24:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 आकाश और पृथ्वी मिट जाएँगे, मगर मेरे शब्द कभी नहीं मिटेंगे।+
14 देखो, अब मैं ज़्यादा दिन नहीं जीऊँगा।* तुम अच्छी तरह जानते हो कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुमसे जितने भी बेहतरीन वादे किए थे वे सब-के-सब पूरे हुए, एक भी वादा बिना पूरा हुए नहीं रहा।+