-
मत्ती 26:42-46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
42 फिर वह दूसरी बार गया और यह कहकर प्रार्थना करने लगा, “मेरे पिता, अगर मुझे यह प्याला पीना ही है और इसे हटाया नहीं जा सकता, तो तेरी मरज़ी पूरी हो।”+ 43 वह फिर चेलों के पास आया और उसने उन्हें सोता हुआ पाया क्योंकि उनकी आँखें नींद से बोझिल थीं। 44 तब वह उन्हें वहीं छोड़कर एक बार फिर गया और तीसरी बार भी उसने वही प्रार्थना की। 45 इसके बाद वह फिर अपने चेलों के पास आया और उसने कहा, “तुम ऐसे वक्त में सो रहे हो और आराम कर रहे हो! देखो, वह घड़ी आ गयी है कि इंसान के बेटे के साथ विश्वासघात करके उसे पापियों के हाथ सौंप दिया जाए। 46 उठो, आओ चलें। देखो, मुझसे गद्दारी करनेवाला पास आ गया है।”
-