-
मत्ती 9:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 फिर यूहन्ना के चेले यीशु के पास आए और पूछने लगे, “हम लोग और फरीसी तो उपवास रखते हैं, मगर तेरे चेले उपवास क्यों नहीं रखते?”+ 15 यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दूल्हा+ अपने दोस्तों के साथ होता है, क्या उसके दोस्त मातम मनाते हैं? नहीं। मगर वे दिन आएँगे जब दूल्हे को उनसे जुदा कर दिया जाएगा,+ तब वे उपवास करेंगे।
-
-
लूका 5:33-35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 उन्होंने कहा, “यूहन्ना के चेले अकसर उपवास रखते और मिन्नतें करते हैं और फरीसियों के चेले भी ऐसा ही करते हैं, मगर तेरे चेले खाते-पीते हैं।”+ 34 यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दूल्हा अपने दोस्तों के साथ है, तब तक तुम उसके दोस्तों से उपवास नहीं करवा सकते, क्या करवा सकते हो? 35 लेकिन वे दिन आएँगे जब दूल्हे+ को उनसे जुदा कर दिया जाएगा, तब वे उपवास करेंगे।”+
-