यशायाह 50:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+ यशायाह 53:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 लोगों ने उसे तुच्छ जाना, उससे किनारा किया।+ वह अच्छी तरह जानता था कि दर्द क्या होता है, बीमारी क्या होती है। उसका चेहरा मानो हमसे छिपा हुआ था।* हमने उसे तुच्छ जाना और बेकार समझा।+ मत्ती 26:67, 68 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 67 इसके बाद, उन्होंने यीशु के मुँह पर थूका+ और उसे घूँसे मारे।+ दूसरों ने यह कहते हुए उसके मुँह पर थप्पड़ मारे,+ 68 “अरे मसीह, भविष्यवाणी कर, हममें से किसने तुझे मारा?”
6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+
3 लोगों ने उसे तुच्छ जाना, उससे किनारा किया।+ वह अच्छी तरह जानता था कि दर्द क्या होता है, बीमारी क्या होती है। उसका चेहरा मानो हमसे छिपा हुआ था।* हमने उसे तुच्छ जाना और बेकार समझा।+
67 इसके बाद, उन्होंने यीशु के मुँह पर थूका+ और उसे घूँसे मारे।+ दूसरों ने यह कहते हुए उसके मुँह पर थप्पड़ मारे,+ 68 “अरे मसीह, भविष्यवाणी कर, हममें से किसने तुझे मारा?”