-
मत्ती 27:15-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 राज्यपाल का यह रिवाज़ था कि वह हर साल त्योहार के वक्त किसी एक कैदी को, जिसे लोग चाहते थे, रिहा कर दिया करता था।+ 16 उन्हीं दिनों, बरअब्बा नाम का एक कुख्यात कैदी उनकी कैद में था। 17 इसलिए जब वे इकट्ठा हुए, तो पीलातुस ने उनसे पूछा, “तुम क्या चाहते हो, मैं तुम्हारे लिए किसे रिहा करूँ, बरअब्बा को या यीशु को जिसे मसीह कहा जाता है?” 18 पीलातुस जानता था कि उन्होंने ईर्ष्या की वजह से यीशु को उसके हवाले किया था।
-