2 इन 12 प्रेषितों के नाम ये हैं:+ पहला, शमौन जो पतरस+ कहलाता है और उसका भाई अन्द्रियास,+ फिर याकूब और यूहन्ना जो जब्दी के बेटे थे,+3 फिलिप्पुस और बरतुलमै,+ थोमा+ और कर-वसूलनेवाला मत्ती,+ हलफई का बेटा याकूब और तद्दी, 4 जोशीला* शमौन और यहूदा इस्करियोती, जिसने बाद में उसके साथ गद्दारी की।+
14 ये थे: शमौन, जिसे उसने पतरस नाम भी दिया और उसका भाई अन्द्रियास और याकूब, यूहन्ना, फिलिप्पुस,+ बरतुलमै, 15 मत्ती, थोमा,+ हलफई का बेटा याकूब, शमौन जो “जोशीला” कहलाता है, 16 यहूदा जो याकूब का बेटा था और यहूदा इस्करियोती जो बाद में गद्दार बन गया।
13 यरूशलेम शहर पहुँचकर चेले ऊपर के उस कमरे में गए जहाँ वे ठहरे हुए थे। ये चेले थे पतरस, यूहन्ना और याकूब, अन्द्रियास, फिलिप्पुस और थोमा, बरतुलमै और मत्ती, हलफई का बेटा याकूब, जोशीला शमौन और याकूब का बेटा यहूदा।+