3 वीराने में कोई पुकार रहा है,
“यहोवा का रास्ता तैयार करो,+
हमारे परमेश्वर के लिए रेगिस्तान से जानेवाला राजमार्ग सीधा करो।+
4 हरेक घाटी भर दी जाए,
हरेक पहाड़ और पहाड़ी नीची की जाए,
ऊँचे-नीचे रास्ते सपाट किए जाएँ
और ऊबड़-खाबड़ ज़मीन को मैदान बना दिया जाए।+
5 तब यहोवा की महिमा प्रकट होगी+
और सब इंसान इसे देखेंगे,+
क्योंकि यह बात यहोवा ने कही है।”