-
मत्ती 3:7-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब यूहन्ना ने कई फरीसियों और सदूकियों+ को बपतिस्मे की जगह आते देखा तो उसने उनसे कहा, “अरे साँप के सँपोलो,+ किसने तुम्हें आगाह कर दिया कि तुम आनेवाले कहर से भाग सकते हो?+ 8 इसलिए पश्चाताप दिखानेवाले फल पैदा करो। 9 अब यह मत सोचो, ‘हम तो अब्राहम के वंशज हैं।’+ क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि परमेश्वर इन पत्थरों से अब्राहम के लिए संतान पैदा कर सकता है। 10 पेड़ों की जड़ पर कुल्हाड़ा रखा जा चुका है। हर वह पेड़ जो अच्छा फल नहीं देता, उसे काटकर आग में झोंक दिया जाएगा।+
-