-
मत्ती 4:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसके बाद, शैतान उसे पवित्र शहर यरूशलेम+ ले गया और उसे मंदिर की छत की मुँडेर* पर लाकर खड़ा किया।+ 6 उसने यीशु से कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है, तो यहाँ से नीचे छलाँग लगा दे क्योंकि लिखा है, ‘वह तेरे बारे में अपने स्वर्गदूतों को हुक्म देगा।’ और ‘वे तुझे हाथों-हाथ उठा लेंगे ताकि तेरा पैर किसी पत्थर से चोट न खाए।’”+ 7 यीशु ने शैतान से कहा, “यह भी लिखा है, ‘तू अपने परमेश्वर यहोवा* की परीक्षा न लेना।’”+
-