5 देखो, यहोवा के उस महान और भयानक दिन के आने से पहले+ मैं तुम्हारे पास भविष्यवक्ता एलियाह को भेज रहा हूँ।+ 6 वह पिताओं का दिल पलटकर बेटों जैसा कर देगा+ और बेटों का दिल पलटकर पिताओं जैसा कर देगा ताकि मुझे आकर पृथ्वी को तबाह न करना पड़े, इसे नाश न करना पड़े।”