9 “अब तू यहाँ से निकलकर सीदोन के सारपत नगर जा और वहाँ रह। वहाँ मैं एक विधवा को हुक्म दूँगा कि वह तुझे खाना दिया करे।”+ 10 तब एलियाह वहाँ से सारपत गया। जब वह नगर के फाटक पर पहुँचा, तो उसने देखा कि एक विधवा लकड़ियाँ बीन रही है। एलियाह ने उसे बुलाकर कहा, “क्या मुझे पीने के लिए थोड़ा पानी मिलेगा?”+