21 हाँ, मैं प्रार्थना कर ही रहा था कि जिब्राईल नाम का आदमी,+ जिसे मैंने पहले दर्शन में देखा था,+ मेरे पास आया। उस वक्त मैं बहुत पस्त हो चुका था और शाम का चढ़ावा अर्पित करने का समय हो रहा था।
26 इलीशिबा के छठे महीने में परमेश्वर ने जिब्राईल स्वर्गदूत+ को गलील के नासरत शहर में 27 एक कुँवारी+ के पास भेजा। उसकी मँगनी यूसुफ नाम के एक आदमी से हो चुकी थी जो दाविद के घराने से था। उस कुँवारी का नाम मरियम था।+