प्रेषितों 7:59, 60 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 59 जब वे स्तिफनुस को पत्थर मार रहे थे, तो उसने यह प्रार्थना की, “हे प्रभु यीशु, मैं अपनी जान* तेरे हवाले करता हूँ।” 60 फिर उसने घुटने टेककर बड़ी ज़ोर से पुकारा, “यहोवा,* यह पाप इनके सिर मत लगाना।”+ यह कहने के बाद वह मौत की नींद सो गया। रोमियों 12:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 जो तुम पर ज़ुल्म करते हैं, उनके लिए परमेश्वर से आशीष माँगते रहो।+ हाँ, आशीष माँगो, उन्हें शाप मत दो।+
59 जब वे स्तिफनुस को पत्थर मार रहे थे, तो उसने यह प्रार्थना की, “हे प्रभु यीशु, मैं अपनी जान* तेरे हवाले करता हूँ।” 60 फिर उसने घुटने टेककर बड़ी ज़ोर से पुकारा, “यहोवा,* यह पाप इनके सिर मत लगाना।”+ यह कहने के बाद वह मौत की नींद सो गया।
14 जो तुम पर ज़ुल्म करते हैं, उनके लिए परमेश्वर से आशीष माँगते रहो।+ हाँ, आशीष माँगो, उन्हें शाप मत दो।+