61 सारे जहान के मालिक यहोवा की पवित्र शक्ति मुझ पर है,+
यहोवा ने मेरा अभिषेक किया है कि मैं दीन लोगों को खुशखबरी सुनाऊँ।+
उसने मुझे भेजा है ताकि मैं टूटे मनवालों की मरहम-पट्टी करूँ,
बंदियों को रिहाई का पैगाम दूँ,
कैदियों को संदेश दूँ कि उनकी आँखें खोली जाएँगी,+
-
लूका 4:18
पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 “यहोवा की पवित्र शक्ति मुझ पर है क्योंकि उसने मेरा अभिषेक किया है कि मैं गरीबों को खुशखबरी सुनाऊँ। उसने मुझे भेजा है ताकि मैं बंदियों को रिहाई का, अंधों को आँखों की रौशनी पाने का और कुचले हुओं को आज़ादी का संदेश दूँ+
-
याकूब 2:5
पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मेरे प्यारे भाइयो, सुनो। क्या परमेश्वर ने ऐसे लोगों को नहीं चुना जो दुनिया की नज़र में गरीब हैं ताकि वे विश्वास में धनी बनें+ और उस राज के वारिस हों, जिसका वादा उसने उन लोगों से किया है जो उससे प्यार करते हैं?+