40 वहाँ कुछ औरतें भी थीं, जो दूर खड़ी देख रही थीं। उनमें मरियम मगदलीनी, छोटे याकूब और योसेस की माँ मरियम और सलोमी भी थीं।+ 41 ये औरतें उसके साथ-साथ रहती थीं और जब वह गलील में था तब उसकी सेवा करती थीं।+ वहाँ और भी कई औरतें थीं जो उसके साथ यरूशलेम आयी थीं।