13 उस दिन यीशु घर से निकलने के बाद झील के किनारे बैठा हुआ था। 2 तब लोगों की एक बड़ी भीड़ उसके पास इकट्ठा हो गयी, इसलिए वह एक नाव पर चढ़कर बैठ गया और सारी भीड़ किनारे पर खड़ी हुई थी।+ 3 फिर उसने मिसालें देकर उन्हें बहुत-सी बातें बतायीं।+ उसने कहा, “देखो! एक बीज बोनेवाला बीज बोने निकला।+