मत्ती 8:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जब यीशु ने अपने चारों तरफ लोगों की भीड़ देखी, तो उसने चेलों को हुक्म दिया कि नाव को उस पार ले जाएँ।+ मत्ती 8:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 जब यीशु एक नाव पर चढ़ गया, तो चेले भी उसके साथ हो लिए।+ मरकुस 4:35, 36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 उस दिन जब शाम ढल गयी तो उसने चेलों से कहा, “आओ हम झील के उस पार चलें।”+ 36 इसलिए भीड़ को विदा करने के बाद, वे उसे नाव में ले गए। उसकी नाव के साथ दूसरी नावें भी थीं।+
18 जब यीशु ने अपने चारों तरफ लोगों की भीड़ देखी, तो उसने चेलों को हुक्म दिया कि नाव को उस पार ले जाएँ।+
35 उस दिन जब शाम ढल गयी तो उसने चेलों से कहा, “आओ हम झील के उस पार चलें।”+ 36 इसलिए भीड़ को विदा करने के बाद, वे उसे नाव में ले गए। उसकी नाव के साथ दूसरी नावें भी थीं।+