-
मरकुस 5:18-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 जब यीशु नाव पर चढ़ रहा था, तो वह आदमी जिसमें पहले दुष्ट स्वर्गदूत समाया था, उससे बिनती करने लगा कि वह उसे अपने साथ आने दे।+ 19 मगर यीशु ने उसे नहीं आने दिया बल्कि उससे कहा, “अपने घर चला जा और अपने रिश्तेदारों को बता कि यहोवा* ने तेरे लिए क्या-क्या किया और तुझ पर कितनी दया की है।” 20 तब वह आदमी वहाँ से चला गया और दिकापुलिस* में उन सारे कामों का ऐलान करने लगा जो यीशु ने उसके लिए किए थे और सब लोग ताज्जुब करने लगे।
-