-
लूका 9:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब ज़िला-शासक हेरोदेस* ने सुना कि क्या-क्या हो रहा है, तो वह बड़ी उलझन में पड़ गया। इसलिए कि यीशु के बारे में कुछ लोग कहते थे कि वह यूहन्ना है जो मर गया था और जिसे अब ज़िंदा कर दिया गया है।+ 8 जबकि दूसरे उसके बारे में कहते थे कि एलियाह प्रकट हुआ है, मगर कुछ और कहते थे कि पुराने भविष्यवक्ताओं में से कोई ज़िंदा हो गया है।+
-