37 जो मुझसे ज़्यादा अपने पिता या अपनी माँ से लगाव रखता है, वह मेरे लायक नहीं और जो मुझसे ज़्यादा अपने बेटे या अपनी बेटी से लगाव रखता है, वह मेरे लायक नहीं।+
13 भाइयो, मैं अपने बारे में यह नहीं मानता कि मैं वह इनाम पा चुका हूँ, मगर एक बात पक्की है: जो बातें पीछे रह गयी हैं, उन्हें भूलकर+ मैं खुद को खींचता हुआ उन बातों की तरफ बढ़ता जा रहा हूँ जो आगे रखी हैं।+