-
मत्ती 23:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 अरे कपटी शास्त्रियो और फरीसियो,+ धिक्कार है तुम पर! क्योंकि तुम भविष्यवक्ताओं की कब्रें बनवाते हो और नेक लोगों की कब्रें* सजाते हो+ 30 और तुम कहते हो, ‘अगर हम अपने पुरखों के ज़माने में होते, तो भविष्यवक्ताओं का खून बहाने में उनका साथ नहीं देते।’ 31 इस तरह तुम खुद अपने खिलाफ गवाही देते हो कि तुम भविष्यवक्ताओं का खून करनेवालों की औलाद हो।+
-