मत्ती 10:26, 27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 इसलिए उनसे मत डरो क्योंकि ऐसा कुछ नहीं जो ढका गया हो और खोला न जाए और जिसे राज़ रखा गया हो और जाना न जाए।+ 27 जो मैं तुम्हें अँधेरे में बताता हूँ उसे उजाले में कहो और जो मैं तुमसे फुसफुसाकर कहता हूँ, उसका घर की छतों पर चढ़कर ऐलान करो।+ मरकुस 4:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 ऐसा कुछ भी नहीं जो छिपा है और खोला न जाए। ऐसी कोई भी चीज़ नहीं जिसे बड़ी सावधानी से छिपाया गया हो और जो निकलकर खुले में न आए।+ लूका 8:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 ऐसा कुछ नहीं जो छिपा है और सामने न लाया जाए, न ही ऐसी कोई चीज़ है जिसे बड़ी सावधानी से छिपाया गया हो और जो कभी जानी न जाए और खुले में न आए।+
26 इसलिए उनसे मत डरो क्योंकि ऐसा कुछ नहीं जो ढका गया हो और खोला न जाए और जिसे राज़ रखा गया हो और जाना न जाए।+ 27 जो मैं तुम्हें अँधेरे में बताता हूँ उसे उजाले में कहो और जो मैं तुमसे फुसफुसाकर कहता हूँ, उसका घर की छतों पर चढ़कर ऐलान करो।+
22 ऐसा कुछ भी नहीं जो छिपा है और खोला न जाए। ऐसी कोई भी चीज़ नहीं जिसे बड़ी सावधानी से छिपाया गया हो और जो निकलकर खुले में न आए।+
17 ऐसा कुछ नहीं जो छिपा है और सामने न लाया जाए, न ही ऐसी कोई चीज़ है जिसे बड़ी सावधानी से छिपाया गया हो और जो कभी जानी न जाए और खुले में न आए।+