-
मत्ती 12:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ कि इंसानों का हर तरह का पाप और निंदा की बातें माफ की जाएँगी, मगर पवित्र शक्ति के खिलाफ निंदा की बातें माफ नहीं की जाएँगी।+ 32 मिसाल के लिए, अगर कोई इंसान के बेटे के खिलाफ बोलता है, तो उसे माफ किया जाएगा।+ मगर जो कोई पवित्र शक्ति के खिलाफ बोलता है, उसे माफ नहीं किया जाएगा, न तो इस दुनिया* में न ही आनेवाली दुनिया* में।+
-