भजन 34:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जवान ताकतवर शेर भी भूख से आधे हो गए हैं,मगर यहोवा की खोज करनेवालों को अच्छी चीज़ की कमी नहीं होगी।+ मत्ती 6:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+ 1 तीमुथियुस 4:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इसलिए कि शरीर की कसरत सिर्फ कुछ हद तक फायदेमंद होती है, मगर परमेश्वर की भक्ति सब बातों के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह आज और आनेवाले वक्त में भी ज़िंदगी देने का वादा करती है।+
10 जवान ताकतवर शेर भी भूख से आधे हो गए हैं,मगर यहोवा की खोज करनेवालों को अच्छी चीज़ की कमी नहीं होगी।+
33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+
8 इसलिए कि शरीर की कसरत सिर्फ कुछ हद तक फायदेमंद होती है, मगर परमेश्वर की भक्ति सब बातों के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह आज और आनेवाले वक्त में भी ज़िंदगी देने का वादा करती है।+